सोमवार को तिलकुंद चतुर्थी इसके अगले ही दिन 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर्व रहेगा

15 से 21 फरवरी तक व्रत और पर्व वाले 6 दिन रहेंगे। सोमवार को तिलकुंद चतुर्थी रहेगी। इसके अगले ही दिन वसंत पंचमी पर्व रहेगा। इस दिन देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। इसके बाद शीतला षष्ठी, रथ सप्तमी, नर्मदा प्राकट्योत्सव, भीष्माष्टमी और महानंदा नवमी रहेगी। इस सप्ताह के आखिरी दिन गुप्त नवरात्र भी खत्म हो जाएगी।

ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। 19 जनवरी से अस्त चल रहा बृहस्पति ग्रह वसंत पंचमी पर सुबह उदय हो जाएगा। इसके कुछ ही देर बाद शुक्र अस्त हो जाएगा। वहीं, 20 तारीख को शुक्र मकर राशि से निकलकर कुंभ में चला जाएगा। वहीं, सप्ताह के आखिरी दिन मंगल वृष राशि में आ जाएगा इस दिन बुध भी मकर राशि में सीधी चाल से चलने लगेगा। सप्ताह के आखिरी दिन प्रॉपर्टी और वाहन खरीदारी का विशेष मुहूर्त है। साथ ही 2 सर्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्धि योग रहेंगे। वहीं, 4 दिन रवियोग रहेंगे।



15 से 21 फरवरी तक का पंचांग

तारीख और वार - तिथियां - व्रत-त्योहार 15 फरवरी, सोमवार - माघ शुक्लपक्ष, चतुर्थी, तिलकुंद चतुर्थी 16 फरवरी, मंगलवार - माघ शुक्लपक्ष, पंचमी, वसंत पंचमी 17 फरवरी, बुधवार - माघ शुक्लपक्ष, षष्ठी, शीतलाषष्ठी 18 फरवरी, गुरुवार - माघ शुक्लपक्ष, षष्ठी, 19 फरवरी, शुक्रवार - माघ शुक्लपक्ष, सप्तमी, रथ सप्तमी, नर्मदा प्राकट्योत्सव 20 फरवरी, शनिवार - माघ शुक्लपक्ष, अष्टमी, भीष्माष्टमी 21 फरवरी, रविवार - माघ शुक्लपक्ष, नवमी, महानंदा नवमी, गुप्त नवरात्र खत्म

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

15 फरवरी, सोमवार - रवियोग 16 फरवरी, मंगलवार - सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग, गुरु उदय, शुक्र अस्त 17 फरवरी, बुधवार - रवियोग 20 फरवरी, शनिवार - सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग, शुक्र का कुंभ में प्रवेश 21 फरवरी, रविवार - रवियोग, मंगल वृष राशि में और बुध मकर में मार्गी .