भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट गंवाकर 220+ रन बना लिए हैं। टीम ने अब तक इंग्लैंड पर 420+ रन की लीड बना ली है। फिलहाल, रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। विराट कोहली ने 25वीं और अश्विन ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई।
टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने 149 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। उन्हें मोइन अली ने LBW किया। कोहली ने अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 177 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की।
24 मैच और 3 साल बाद अश्विन की टेस्ट में फिफ्टी
अश्विन ने 24 टेस्ट और 3 साल बाद टेस्ट में फिफ्टी लगाई। इससे पहले अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी। कोलंबो टेस्ट में उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी। घर में पिछली फिफ्टी दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही लगाई थी। तब उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी।
अश्विन को 2 जीवनदान मिले
45वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन को जीवनदान मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच छोड़ा। तब 28 रन बनाकर खेल रहे थे। 67वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन को दूसरा जीवनदान मिला। ब्रॉड की बॉल पर ही इस बार विकेटकीपर बेन फोक्स ने कैच छोड़ा। तब अश्विन 56 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत ने तीसरे दिन शुरुआती 11 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए
टीम इंडिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने सिर्फ 11 रन बनाने में 3 और विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जल्दी पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (14) दूसरे दिन ही लीच का शिकार हो गए थे।
रोहित और पंत स्टंप आउट
पुजारा (7) रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैक लीच की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने उन्हें स्टंप किया। रहाणे से ऊपर खेलने उतरे ऋषभ पंत 8 रन बनाकर लीच की बॉल पर स्टंप आउट हुए। चौथे विकेट के तौर पर अजिंक्य रहाणे (10) आउट हुए। मोइन अली ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।
मोइन अली ने 4 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए
भारत की दूसरी पारी में इंग्लिश स्पिनर मोइन अली ने 4 और जैक लीच ने 3 विकेट लिए। लीच ने रोहित, शुभमन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा। जबकि मोइन ने विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शिकार बनाया।
इंग्लैंड पहली पारी में 134 रन ही बना सकी
दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम रोहित के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी और 134 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली।
चोटिल पुजारा ने फील्डिंग नहीं की, लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरे
चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान उनको हाथ में चोट लगी थी। पहली पारी में उन्होंने 58 बॉल पर 21 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ 7 रन ही बनाकर आउट हुए।
रोहित शर्मा ने जब भी टेस्ट में शतक जमाया भारत जीता; चार बार पारी के अंतर से जीत मिली
भारत में सबसे बड़ा 387 रन का टारगेट चेज हुआ
भारतीय जमीन पर अब तक सबसे बड़ा 387 रन का टारगेट ही चेज किया जा सका है। दिसंबर 2008 में भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई के ही मैदान पर टेस्ट में 4 विकेट से हराया था। वहीं, विदेशी टीम की बात करें तो सिर्फ वेस्टइंडीज ने ही भारत में सबसे बड़ा 276 रन का टारगेट चेज किया था। उसने 1987 के दिल्ली टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया था।